अथाह संवेददाता, गौतमबुद्ध नगर। विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी साथ ही स्कूली छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए एवं उनके मन से बढ़ते हुए सामाजिक अपराधों के डर को निकालने के लिए सतेन्द्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल एल पी के सौजन्य से एक कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें जारचा रोड स्थित सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल एल पी के निदेशक जो अर्जुन अवार्ड ,लक्ष्मण अवार्ड ,खेल रत्न पुरस्कार, शौर्य श्री सम्मान से सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं चीफ़ कोच सतेन्द्र कुमार एवं कोच अभिषेक शर्मा द्वारा छात्राओं को शूटिंग रेंज एवं उनमें प्रयोग किए जाने वाले हथियारों पिस्तौल और राइफल की जानकारी दी ।
छात्राए उनको हाथ में लेकर गर्व महसूस कर रही थी । सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना डर दूर करने एवं शूटिंग के खेल में शामिल होने के लिए कहा ।
इस अवसर पर सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की एक्टिविटी इंचार्ज एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला गौतमबुद्ध नगर की गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया ने सभी स्काउटस् एवं गाइड्स को इस शूटिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया ताकि हम आत्मसुरक्षा के साथ- साथ स्वावलंबी भी बन सकें ।
विद्यालय निदेशक संदीप शर्मा एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा ने जारचा रोड पर स्थित शूटिंग एकेडमी स्थापित करने के लिए सत्येंद्र कुमार एवं अभिषेक शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
महिला सशक्तिकरण—————-महिला सशक्तिकरण