Dainik Athah

एलआईजी- ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण न करने वाले विकासकतार्ओं पर होगा एक्शन

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश के बाद अधिकारियों ने सभी जोन मे तेज की पड़ताल

संबंधित कार्य के विरुद्ध जमा की गयी बैंक गारंटी जब्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

निजी विकासकतार्ओं के द्वारा विकसित टाउनशिप में ड्रोन सर्वे का कार्य हुआ आरम्भ



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ऐसे उन तमाम बिल्डरों पर एक्शन की तैयारी में जुट गया है जिनके द्वारा हाईटेक और इंटीग्रेटिड टाउनशिप से जुड़ी डीपीआर मंजूर कराने के दौरान एलआईजी और ईडब्ल्यूएस भवन बनाने का वायदा किया, लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी एलआईजी और ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण नहीं किया।


ऐसे तमाम बिल्डरों की प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा सभी जोन में पड़ताल तेज कर दी गयी है। पड़ताल के दौरान ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों का निर्माण न करने वाले बिल्डरों पर एक्शन लेते हुए उनकी बैंक गारंटी को जब्त करने के साथ ही कड़ा एक्शन लिया जाएगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने इसके लिए सभी प्रवर्तन अनुभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को नियोजन अनुभाग से प्राथमिकता पर हाईटेक और इंटीग्रेटिड टाउनशिप से जुड़े बिल्डरों का रिकॉर्ड प्राप्त करते हुए जांच करने के सख्त आदेश दिए हैं ।

इस कड़ी में हाल ही में प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा बैठक भी की गई थीं। इस बैठक के दौरान यह भी सामने आया था कि ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों के निर्माण की कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट में धीमी गति है कुछ बिल्डरों के द्वारा तय समय अवधि बीतने के बाद भी ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों का निर्माण शुरू ही नहीं किया गया है। इसके साथ साथ प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा हाल ही में की गई बैठक के दौरान दिए गए आदेशों के क्रम में निजी विकासकतार्ओं के द्वारा विकसित टाउनशिप की भौतिक स्थिति को जानने के लिए प्राधिकरण के जोन पांच के अंतर्गत एसएमबी समूह के द्वारा विकसित ‘शौर्यपुरम योजना में ड्रोन सर्वे’ की शुरूआत कराई गई। भौतिक स्थिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद निजी विकासकतार्ओं के द्वारा डीपीआर मंजूर कराने के दौरान जो प्रोजेक्ट में विकास कार्य कराने का उल्लेख किया गया था वह कहां तक पूरे किये गए जल्द सामने होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *