Dainik Athah

बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ता पालने वाले सावधान,निगम करेगा कार्रवाई

आम्रपाली विलेज सोसायटी इंदिरापुरम में चला अभियान, अनाधिकृत रूप से श्वान रखने पर एफआईआर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। न
गर निगम ने अनाधिकृत रूप से श्वान रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का मन बनाया है। बिना रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन के श्वान को जबरन रखने वालों को नोटिस भेजने व श्वान को पकड़ने की कार्यवाही जारी है। बुधवार को संबंधित विभाग द्वारा आम्रपाली विलेज सोसायटी इंदिरापुरम में कुत्तों की धरपकड़ की गईं। मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश पर तथा गाइडलाइन के अनुसार अवैध रूप से श्वान को रखने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, अवैध रूप से डॉग रखने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया गया तथा एफआईआर भी की गई है’
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि नगर निगम के द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।

आगामी कुछ माह बाद प्रतिदिन 100 से अधिक श्वान का बाध्यकरण निगम द्वारा किया जा सकेगा। इसी के साथ ऐसे घर या स्थान जहां पर अनाधिकृत रूप से श्वान को रखा जा रहा है उनके विरुद्ध नोटिस देने व अन्य कार्यवाही विभाग कर रहा है ’
बतादें कि आए दिन आवारा स्ट्रीट डॉग किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश देते हुए बाहर करने को कहा जिसके बाद कुछ पशु प्रेमी विरोध पर उतर आए। बुधवार को ही आम्रपाली सोसायटी में एक महिला को कुत्ते ने काट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *