- बागपत- मोदीनगर सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात
- डा. राजकुमार सांगवान ने कहा हिंडन से लखनऊ की उड़ान शुरू होने पर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को होगा लाभ

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बागपत- मोदीनगर सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू से मुलाकात कर उनसे मांग की कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ की जाये। इस पर नायडू ने भरोसा दिया कि इस मामले में जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।
बागपत- मोदीनगर सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री नायडू को बताया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली- लखनऊ की यात्रा करते हैं। इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों – बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली के साथ-साथ गाजिÞयाबाद एवं पूर्वी दिल्ली के निवासी भी शामिल हैं। वर्तमान में इन यात्रियों को प्राय: दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी पड़ती है, जिसके कारण उन्हें अतिरिक्त समय, धन और संसाधन खर्च करना पड़ता। इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी अनावश्यक दबाव बढ़ता है।
डा. राजकुमार सांगवान ने नायडू को पत्र सौंपकर कहा कि यदि गाजिÞयाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ की जाती है तो यात्रियों को न केवल सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर यातायात और प्रदूषण का बोझ भी कम होगा। विदित है कि हिंडन एयरपोर्ट से पहले से ही देश के अनेक प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएँ संचालित हो रही हैं। ऐसे में लखनऊ जैसी राजधानी के लिए उड़ान प्रारंभ करना यात्रियों के साथ-साथ विमानन कंपनियों के लिए भी नि:संदेह लाभकारी सिद्ध होगा।
डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से लखनऊ के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाये। इस पर के राम मोहन नायडू ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात कर गाजियाबाद से लखनऊ के लिए विमान सेवा जल्द शुरू करवाई जायेगी।
