Dainik Athah

Cricket Update: मोदीनगर जोन ने लोनी जोन को 3 विकेट से हराया

अथाह संवददाता, मोदीनगर। surevin सर्वाइन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पतला क्रिकेट ग्राउंड (Cricket Ground) पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय,अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लोनी जोन के खेल प्रशिक्षकों, शिक्षकों  एवं मोदीनगर क्षेत्र के खेल प्रशिक्षकों ,शिक्षकों के मध्य कोविड-19 के दौरान नियमों का अनुपालन करते हुए 20 -20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

लोनी जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में (ऑल आउट) 117 रन बनाए जिसके जवाब में मोदीनगर क्षेत्र की टीम ने महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक एवं एनसीसी अधिकारी राजीव मैत्रे की विस्फोटक बल्लेबाजी एवं नितिन नेहरा की सधी हुई एवं घातक गेंदबाजी की मदद से 14 वे ओवर में  सात विकेट पर 120  रन बनाकर 3 विकेट से विजय प्राप्त कर ली।

जिसमें राजीव मैत्रे ने 26 गेंदों पर 2 छक्के छह चौकों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली और मनोज के 25 रनों के सहयोग से  मोदीनगर क्षेत्र ने 3 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।इससे पूर्व लोनी क्षेत्र की टीम ने कप्तान राहुल15 रन एवं नवीन प्रकाश33 रन तथा रविंद्र कुमार 20 रन की मदद से 117 रन का स्कोर खड़ा किया। 

मोदीनगर क्षेत्र की ओर से नितिन नेहरा ने चार विकेट अनुज चौधरी ने 3 विकेट झटके। जयवर्धन राठौर एवं आशुतोष ने एक-एक विकेट लिया। मोदीनगर क्षेत्र की टीम के कप्तान राजीव सिंह(खेल प्रशिक्षक डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ,हरीश कुमार, मोनू ने भी अपनी टीम को  विजय दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मैच का आयोजन कराने में डॉ मुकेश कुमार,रविंदर ,बिंदर, साहिब, दिलीप आदि का विशेष सहयोग रहा। 

स्कूल पतला की प्रधानाचार्य डॉ सरिता सिंधु एवं कॉलेज प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों के लिए कराई गई व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया तथा स्कूल के खेल प्रशिक्षकों अभिषेक, रवि यादव, निशांत राणा, एवं रंजी प्लेयर पंकुल तोमर द्वारा किए गए सहयोग का आभार व्यक्त किया।

Cricket Update——-Cricket Update——Cricket Update——–Cricket Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *