- अकबरपुर बहरामपुर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन को दिया जाएगा नया स्वरूप,
- कार्य कर रही जे.एस.एनवायरो टीम को नगर आयुक्त ने किया मोटिवेट

अथहा संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अकबरपुर बहरामपुर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण निगम अधिकारियों के साथ किया गया तथा वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया । मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र चौधरी, प्रभारी संपत्ति पल्लवी तथा, जे एस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम उपस्थित रही । जिनके द्वारा कूड़े निस्तारण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कार्य कर रही टीम को मोटिवेट किया तथा आधुनिकरण को बढ़ावा देते हुए उपकरणों के माध्यम से सहजता से कूड़ा निस्तारण कार्यवाही को तेजी दी जाए निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र की कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को और अधिक तीव्रता से करने के लिए स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन पर लगे हुए उपकरणों को आधुनिकीकरण के क्रम में रफ्तार दी जाएगी, तथा क्षेत्रफल भी बढ़ाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां पार्क हो सकेगी। क्षेत्र से एकत्र कूड़े को सरलता से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। , अकबरपुर बहरामपुर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन को एक भव्य रूप देने की तैयारी में निगम लगा हुआ है। योजना के क्रम में कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए जे एस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जीवन को भी कूड़ा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया जिसकी मॉनिटरिंग के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए’

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र की हर घर से जो गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आते हैं समय से कूड़ा कलेक्शन का कार्य हो रहा है, लगभग 85 गाड़ियां विजयनगर क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन के लिए लगी हुई जिनमें से 20 गाड़ियां लगभग मुख्य मार्गो की सफाई में भी लगी हुई है।
