हिंदू समाज की भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद एसटी हसन के एक विवादित बयान को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसटी हसन के बयान को समाज को तोड़ने और हिंदू-मुस्लिम दंगा भड़काने वाला बताया है। उन्होंने इस बयान के विरोध में लोनी थाने में तहरीर दी है, जिसमें एसटी हसन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

लोनी विधायक ने कहा कि एसटी हसन ने कथित रूप से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को हिंदू लड़की से विवाह करने की सलाह देकर न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि इस बयान के माध्यम से हिंदू समाज का अपमान भी किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान सीधे तौर पर समाज को बांटने और दंगा फैलाने की साजिश है।
नंदकिशोर गुर्जर ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एसटी हसन का यह बयान केवल उनका निजी विचार नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से हिंदू-मुस्लिम राजनीति करती रही है और यह बयान उसी मानसिकता का परिणाम है।
विधायक ने मांग की है कि एसटी हसन के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा मिल सके। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की है कि वह स्वयं इस बयान पर प्रतिक्रिया दें और एसटी हसन को पार्टी से निष्कासित करें।
नंदकिशोर गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव एसटी हसन पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह साफ हो जाएगा कि समाजवादी पार्टी हिंदुओं के खिलाफ राजनीति कर रही है।
फिलहाल लोनी थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। मामले ने राजनीतिक रंग पकड़ लिया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और उग्र हो सकता है।
