यशोदा मेडिसिटी में फ्री स्पाइन एवं पेन मैनेजमेंट शिविर आयोजित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल में आज एक दिवसीय फ्री स्पाइन एवं पेन मैनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 मरीजों ने पहुंचकर अपनी पीठ दर्द, गर्दन दर्द सहित अन्य समस्याओं का निशुल्क परीक्षण कराया। शिविर में वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन एवं डॉ. सुनील शर्मा द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान शिविर में एक खास आकर्षण उस समय बना, जब मुंबई से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खट्टर यशोदा मेडिसिटी पहुंचे। बैक पेन (पीठ दर्द) की शिकायत को लेकर पहुंचे राजेश खट्टर ने डॉक्टर नीरज जैन से परामर्श लिया। डॉक्टर ने उन्हें दवाइयों के साथ-साथ सावधानी बरतने और फिजियोथेरेपी जैसी नियमित देखरेख की सलाह दी।

राजेश खट्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए यशोदा मेडिसिटी की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के समय से ही मैं यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के लिए आता रहा हूं। 1200 बेड का यह भव्य हॉस्पिटल बिल्कुल AIIMS जैसी सुविधाएं देता है। यहां की मेडिकल टीम, इन्फ्रास्ट्रक्चर और देखभाल का स्तर काफी शानदार है।इस शिविर के सफल आयोजन के लिए यशोदा मेडिसिटी प्रबंधन ने सभी डॉक्टरों और हेल्थ स्टाफ को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

