कावड़ महोत्सव को सफल बनाने में जुटा नगर निगम, मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम से नगर आयुक्त ने की मॉनिटरिंग
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कांवड़ रूट, मंदिरों तथा आयोजित कावड़ शिविरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 24 घंटे निगम अधिकारियों तथा टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम पर पहुंचकर नगर आयुक्त ने चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की तथा वॉकी टॉकी के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों तथा विशेष रूप से सफाई मित्रों को व्यवस्था बनाए रखने साफ सफाई को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल भी उपस्थित रहेlपेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था, नियमित रूप से सभी कावड़ शिविर में फागिंग, मंदिरों के बाहर साफ सफाई की व्यवस्था डस्टबिन नियमित रूप से खाली करने की व्यवस्था, लगे हुए मोबाइल शौचालयों को साफ रखने की व्यवस्था, कावड़ रूट को प्रकाश युक्त रखने की व्यवस्था अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के लिए गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी लगातार निरीक्षण पर रहे तथा 24 घंटे जलाभिषेक तक टीम अलर्ट रहेगी निर्देश नगर आयुक्त द्वारा टीम को दिए गएl
