Dainik Athah

भाजपा साजिश के तहत विभागों का निजीकरण कर रही है: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा युवा विरोधी पार्टी हैं प्रदेश का युवा बेरोजगार है। भाजपा ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज छात्रों, युवाओं के पास नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार ने सभी विभागों की नौकरियों को संविदा और आउटसोर्स करके नौजवानों की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है।

यादव ने कहा कि भाजपा साजिश के तहत विभागों का निजीकरण कर रही है। अब बिजली विभाग इस सरकार के निशाने पर है। बिजली व्यवस्था को अपने चहेतों को देकर सरकार बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी और आरक्षण से वंचित करने का षडयंत्र कर रही है। भाजपा के पास युवाओं के भविष्य को लेकर कोई रोड मैप नहीं है। नौकरी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य हर मुद्दे पर फेल भाजपा सरकार समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने में जुट गयी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में छात्रों को लगातार अपमानित किया जा रहा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला हो या मेडिकल और अन्य क्षेत्रों में, हर जगह युवा अपमानित किये जा रहे है। हक की मांग करने पर सरकार पुलिस से लाठीचार्ज कराकर युवाओं की आवाज दबा देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में बड़ी तादाद में पद भरे जाने हैं, पर हो कुछ नहीं रहा है। प्रदेश में लाखों की संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान भर्तियों का इंतजार करते हैं। परीक्षाओं की तैयारी करते है, लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है।

यादव ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को नौकरी, रोजगार के झूठे सपने दिखाएं। बड़े-बड़े इन्वेस्टर मीट समिट किये। इसमें लाखों नौकरियों का दावा तो किया गया लेकिन जमीन पर कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है। नौ साल की सरकार में प्रदेश में कहीं कोई फैक्ट्री और कम्पनी नहीं लगी। भाजपा सरकार के झूठ और उपेक्षित रवैये से युवा निराश और आक्रोशित है। 2027 के विधानसभा चुनाव में युवा भाजपा को सत्ता हटाकर अपने अपमान का बदला लेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *