Dainik Athah

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

थूक जिहाद व खाद्य पदार्थों में अमानवीय हरकतों को रोकने के लिए मानसून सत्र में लाया जाए कठोर कानून

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्र
देश में पहचान छिपाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने, खाद्य पदार्थों में अमानवीय हरकतों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सुनियोजित घटनाओं के विरुद्ध मानसून सत्र में कठोर कानून निर्माण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
कहा राजनीतिक संरक्षण के तहत योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश हो रही है।
थूक जिहाद जैसी घटनाओं पर गंभीर एवं एनएसए जैसी कार्यवाही की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को लेकर पत्र में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा है कि हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को याद करने सांप्रदायिक सौहार्द को विखंडित करने और प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने के प्रयास बढ़ते जा रहे हैं। गाजियाबाद मुजफ्फरनगर अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम युवकों द्वारा फर्जी हिंदू नाम का उपयोग कर व्रतधारी हिंदू नागरिकों को खाद्य पदार्थों में थूक मूत्र मिलाकर पिलाने की अपराधिक निंदनीय एवं अक्षम्य हरकत को अंजाम दिया गया। जिससे हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है । उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मानसून सत्र में सर्व दलीय बैठक बुलाकर विशेष कानून निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। पहचान छुपा कर धार्मिक भावना को आहत करने तथा खाद्य पेय पदार्थ को दूषित करने जैसे मामलों को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *