‘इन्द्रप्रस्थ योजना में ग्रीन बेल्ट में बनी 40-45 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर कराया अतिक्रमण मुक्त‘
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अवैध व अनाधिकृति निर्माण के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। उनके निर्देशन में हर रोज किसी न किसी जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में ग्राम हकीकतपुर उर्फ खुदाबास लोनी में पूर्व निर्मित 02 कालोनियों में एवं खानपुर जस्सी, इलायचीपुर लोनी में 04 पूर्व निर्मित कालोनी में लगभग 40-50 भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल एवं भोपुरा रोड़ पर इन्द्रप्रस्थ योजना के अन्तर्गत ग्रीन बेल्ट एरिया में बनी लगभग 40-45 झुग्गी-झोपड़ियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-08 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-08 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
