भूखण्ड के भूतल पर 03 दुकानें तथा उसके ऊपर 04 मंजिल का किया गया था निर्माण

अथाह संवादाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निदेर्शों के तहत गुरुवार को प्रभारी प्रर्वतन जोन-04 के नेतृत्व में विनीत कुमार द्वारा भूखण्ड सं-सी-01, महेन्द्रा एन्कलेव में बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कार्य जारी रखे जाने पर जीडीए द्वारा उक्त अवैध निर्माण के विरुद्व ध्वस्तीकरण आदेश 24 मई को पारित किये थे। भूखण्ड के भूतल पर 03 दुकाने तथा उसके ऊपर 04 मंजिल का निर्माण पूर्व में किया गया था, परन्तु अध्यासित/संचालित नही था, जिसको सीलबन्द किया गया।

सीलिंग की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकतार्ओं/निर्माणकतार्ओं द्वारा काफी विरोध किया गया। परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आगामी माह में भी सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।