पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह को अब भी है गाजियाबाद से लगाव
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मिजोरम के राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद रहे वी के सिंह को आज भी गाजियाबाद वासियों की समस्याओं का ख्याल है। उनका दिल अब भी गाजियाबाद वासियों के लिए धड़कता है। यही वजह है कि इतने दूर रहने के बावजूद यहां की समस्याओं के समाधान की फिक्र है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने 5 अप्रैल 2021 को लोक निर्माण विभाग मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि गाजियाबाद में जनता की सुविधाओं एवं विकास कार्यो को ध्यान में रखते हुए निम्न लिखित सेतुओं के निर्माण करवाने के लिए आग्रह किया। सीएम को लिखे पत्र में जनरल वीके सिंह ने पूर्व में लोक निर्माण विभाग मंत्री को दिए पत्र का हवाला देते हुए बताया कि गाजियाबाद शहर में शास्त्री नगर चौराहे एवं एएलटी सेंटर के बीच दयाचंद चौक हापुड़ चुंगी पर 4 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य के अलावा जनपद गाजियाबाद में भोपुरा मोड़ शालीमार गार्डन से सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक तक 4 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण और गाजियाबाद के अंतर्गत लोनी विधानसभा क्षेत्र के फरुखनगर से राजनगर एक्सटेंशन के मध्य हिंडन नदी पर सेतु निर्माण की अति आवश्यकता है। पत्र में कहा गया कि अभी तक उक्त मामले में कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने सीएम से इन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जनहित में विकास कार्य करवाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
