अथाह संवाददाता
आजमगढ/गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में एमएलसी एवं प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जॉच समिति सभापति दिनेश गोयल की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ एवं अपर जिलाधिकारी आजमगढ, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, मऊ व बलिया के विद्युत अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा बैठक की। मीटिग में मुख्य बिन्दु पोलो पर फैली केबिलों से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु कार्ययोजना, विद्युत चोरी रोकने के लिए एक्सन प्लान, मीटर रीडर को दिए गए एरिया को समय-समय पर बदला जाना सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए उनमें सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक,डॉ रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर सदस्यगण विधान परिषद व अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।