Dainik Athah

गाजियाबाद में वाहनों के लिए डायवर्जन जारी:11 जुलाई से शहर में प्रवेश नहीं सकेंगी ये गाड़ियां, पढ़ें एडवाइजरी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण वर्षा कुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमरकस ली है शिव भक्त कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 11 जुलाई से भारी मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे वाहनों को एनएच-नौ और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर गंतव्य को जाना होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, न्यू लिंक रोड और मेरठ रोड पर भी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी

एडीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर उन्हें डायवर्जन प्लान की जानकारी दी। यह व्यवस्था 11 जुलाई की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। हल्के वाहनों के लिए 17 जुलाई को डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। अभी उसे जारी करने के लिए मंथन किया जा रहा है। सावन के पहले सोमवार पर 14 जुलाई को गौशाला अंडरपास और गौशाला रोड वाहनों के लिए बंद किए जाने पर भी विचार चल रहा है।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

  • दिल्ली बार्डर से आने वाले भारी वाहनों (लोनी बार्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बार्डर) को गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे वाहन दिल्ली के चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर 56) होते हुए यूपी गेट से होकर एनएच-नौ द्वारा डासना इंटरसेक्शन पहुंचेंगे, फिर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
  • बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सीधे सोनिया विहार के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेंगे
  • लोनी बार्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
  • हापुड़ और बुलंदशहर की ओर से आकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को एनएच-नौ का प्रयोग करते हुए दिल्ली जाना होगा
  • एनएच-नौ पर संतोष मेडिकल कट से न्यू लिंक रोड और मेरठ तिराहा तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
  • गौर ग्रीन कट, खोड़ा, काला पत्थर रोड, नोएडा सेक्टर-62, छिजारसी व कनावनी पुलिया से होकर इंदिरापुरम की ओर जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है
  • गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, मेरठ रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली व पलवल की ओर से आने वाले वाहन दुहाई निकास से मेरठ रोड पर नहीं उतर सकेंगे
  • हापुड़ और भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा पाएंगे
  • साहिबाबाद अंडरपास से जीटी रोड तक सभी भारी वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
  • आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर रोक नहीं
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को कांवड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अलग से अनुमति दी जा सकती है। यातायात व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार कभी भी संशोधन किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आकस्मिक मार्ग के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है।
  • हेल्पलाइन
  • शहर नियंत्रण कक्ष – 9643208942
  • ग्रामीण नियंत्रण कक्ष – 8929436700
  • यातायात नियंत्रण कक्ष – 9643322904
  • ट्रैफिक इंस्पेक्टर, शहर क्षेत्र- 7398000808
  • ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लोनी क्षेत्र- 9219005151

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन 17 जुलाई से लागू होगा। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। पहले सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहने के कारण गौशाला अंडरपास को बंद किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्णय नहीं लिया गया है। – सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *