- नगर निगम सीमा अंतर्गत 555 नालों की सफाई पर हुई समीक्षा
- मोहन नगर नाले की सफाई का निरस्त हो टेंडर: नगर आयुक्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर में हो रही नालों की सफाई, तथा रफ्तार से चल रही सीवर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जलकल विभाग से बैठक की गई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी नगर आयुक्त द्वारा बैठक में लिए गए। बैठक में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा तथा समस्त जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने निगम सीमा अंतर्गत आने वाले 555 नालों की सफाई पर समीक्षा की जिसमें बड़ी-बड़ी प्रत्येक बिंदु पर हो रही सफाई व्यवस्था का हाल जाना गया जिसकी विस्तार से सूचना जलकल विभाग अधिकारियों से तथा सफाई निरीक्षकों से ली गई । नालों की सफाई में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा आपसी समन्वय की कमी पर नाराजगी जताई गई।, मोहन नगर की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट होकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मोहन नगर नालों की शेष बची सफाई विभाग से करने के निर्देश दिए तथा मोहन नगर के नाला सफाई टेंडर को निरस्त किया जाए निर्देश दिये गए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा नालों पर हो रहे अवैध पक्के निर्माण की वजह से सफाई ना हो पाना बताया गया, जिस पर निर्णय लेते हुए नालों पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए तथा नालों की तीव्रता से सफाई करने के लिए कहा गया, मानसून से पहले छोटे बड़े सभी नालों की सफाई हो रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए।