अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। अब तक सचिव मुख्यमंत्री रहे राकेश कुमार सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद-भार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बता दें कि दो दिन पहले ही उन्हें यीडा का नया सीईओ उत्तर प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया था। साथ ही उन्हें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) परियोजना का मुख्य प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है।

अब तक सचिव मुख्यमंत्री रहे आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को उनके कंधों पर सौंपे जाने का निर्णय इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार अब जेवर एयरपोर्ट जैसी मेगा परियोजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है, न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए विकास का इंजन माना जा रहा है। यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की ओर अग्रसर है। परियोजना का पहला चरण 2024 के अंत तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना में निवेश, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय मंजूरी और निर्माण से संबंधित कई स्तरों पर तेज निर्णयों की आवश्यकता है। यही कारण है कि प्रशासनिक अनुभव रखने वाले अधिकारी को इसकी कमान सौंपी गई है। मंगलवार दोपहर यीडा के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यीडा के कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला और काम काज शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यीडा क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति देने साथ ही जेवर एयरपोर्ट के काम को तेज करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

सचिव मुख्यमंत्री से पहले राकेश कुमार सिंह कानपुर नगर के जिलाधिकारी थे, उससे पहले करीब तीन वर्ष तक गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।