प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामरिक व आर्थिक मजबूत हुआ
अथाह संवाददाता
लखनऊ/ गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को गोरखपुर एनेक्सी भवन में आयोजित गोरखपुर जिला एवं महानगर के अनुसूचित जाति कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामरिक व आर्थिक मजबूत हुआ है। भाजपा सरकार बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलकर सबको साथ लेकर सबका विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। विपक्ष के पास झूठ का एजेंडा है जो लगातार भ्रम फैलाकर सत्ता पर काबिज होने का मंसूबा पाले हुए है।
धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर जिला एवं महानगर के अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को रक्तरंजित करने वाली कांग्रेस अपने छद्मभेष में अपने परिवार के राजनैतिक रसूख को वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। 100 से अधिक संविधान संशोधन करने वाली कांग्रेस, बाबा साहेब के विरुद्ध षडयंत्र करके चुनाव हराने वाली कांग्रेस, बाबा साहेब का दिल्ली में अंतिम संस्कार रोकने बाली कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संविधान बचाने की बात कर रहे है। बाबा साहेब को अपने मंच से भूमाफिया कहकर अपमान कराने वाले अखिलेश यादव बाबा साहेब के चित्र में अपना चेहरा जोड़ रहे है। अखिलेश यादव को पता होना चाहिए कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व के बराबर न कोई हुआ है और न ही कोई हो सकता है। अखिलेश यादव को समझना होगा कि बाबा साहेब के साथ खुद की बराबरी करना बाबा साहेब का अपमान है और देश यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार के समय अनुसूचित वर्ग के मकानों, प्लाटों, खेत, खलिहानों पर कब्जे किए गए। मां, बहिन, बेटियों को शोहदे सरेराह अपमानित करते थे, अमानवीयता करते थे। लेकिन तुष्टिकरण के झंडाबरदार अखिलेश यादव अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और शोहदों को सत्ता से संरक्षित करते रहे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। जिससे नई पीढ़ी पंच तीर्थों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों से को समझे और उन विचारों से जुडकर संविधान की मजबूती व देश के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलाकर मोदी जी ने विश्व को संदेश दिया कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्येक कार्य श्रेष्ठ है और सम्माननीय है। आज मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना गरीब व वंचित वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है। जिसका सबसे अधिक लाभ अनुसूचित वर्ग को मिल रहा है। भाजपा सरकार के प्रत्येक निर्णय में संविधान व लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प निहित है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सशक्त कानून व्यवस्था से सबकी संपत्ति और सबका सम्मान सुनिश्चित किया है। माफिया, गुंडे, अपराधी,शोहदे घरों में दुबके है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम सभी मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, ऐतिहासिक निर्णय, लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए किए गए कार्य, बाबा साहेब के सम्मान में किए गए कार्यों के साथ घर घर पहुंचकर जनसंवाद करें। इसके साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ ही तमाम विपक्षी दलों की परिवारवादी, जातिवादी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति का भी काला चिठ्ठा लेकर जनता के बीच पहुचे। उनके बीच में तथ्यों के साथ चर्चा करें कि कैसे कांग्रेस और सपा ने लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया और बाबा साहेब के दिए आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करते हुए अनुसूचित वर्ग पर अत्याचार किया।