अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सीलिंग की कार्यवाही की।
जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निदेर्शों के क्रम में गुरूवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-06 के नेतृत्व में इन्दिरापुरम योजना में अनाधिकृत निमार्णों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें श्याम सुन्दर एवं सुनीता त्यागी द्वारा भूखण्ड संख्या शक्तिखण्ड-3,/248 इन्दिरापुरम, गिरिजा कृष्ण के भूखण्ड संख्या शक्तिखण्ड-3/321 इन्दिरापुरम, सज्जाद अहमद के भूखण्ड संख्या शक्तिखण्ड-3/331 इन्दिरापुरम, निशान्त जैन के भूखण्ड संख्या शक्तिखण्ड-3/332 इन्दिरापुरम, सौरभ गुप्ता के भूखण्ड संख्या शक्तिखण्ड-3/340 इन्दिरापुरम, शोभा सिन्हा के भूखण्ड संख्या-85, सेक्टर-6, वैशाली, एवं उर्वशी अग्रवाल पत्नी अशोक कुमार अग्रवाल के भूखण्ड संख्या-डी-35, कौशाम्बी, गाजियाबाद द्वारा किये गये अवैध निमार्णों को विधिवत सील बन्द किया गया, सीलिंग की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकतार्ओं/निर्माणकतार्ओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर सीलिंग की कार्यवाही जारी रखी गयी

प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-6 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित किये जा रहे निमार्णों के विरुद्ध सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-6 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।