जीडीए उपाध्यक्ष का संदेश: अवैध निर्माण करने वालों की खैर नहीं

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर गुरूवार को जीडीए का पीला पंजा लोनी की अवैध कालोनियों पर जमकर चला। इस दौरान पांच पूर्व निर्मित और तीन नयी अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
जीडी उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निदेर्शों के क्रम में गुरूवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में उप्र नगर नियोजक एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-14 व 15 के प्रावविधानों के अन्तर्गत मीरपुर हिन्दू, खड़खड़ी, चिरौड़ी रोड़ लोनी गाजियाबाद में पूर्व निर्मित पांच एवं तीन नव सृजित कालोनियों में लगभग 70-80 भूखण्डों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकतार्ओं/निर्माणकतार्ओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन- आठ ने लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-08 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा। लोगों से भी अनुरोध किया गया कि कालोनाइजर के द्वारा विकसित की जाने वाली कालोनियों में किसी तरह का क्रय विक्रय न करें । जीडीए के द्वारा की जाने वाली कार्र्वाई के दौरान होने वाले नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।