नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक संपन्न

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद वैशाली, विधायक डॉ मंजू शिवाच द्वारा की गई।

बैठक में निम्नलिखित एजेंडा बिंदुओं पर विचार एवं अनुमोदन किया गया:
भूपेन्द्रपुरी में नए बोरिंग हेतु भूमि का फेर बदल — नए बोरिंग कार्य के लिए भूमि परिवर्तन की स्वीकृति पर विचार किया गया।
. 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग — नगर में निर्माण/विकास कार्य कराए जाने हेतु धनराशि के उपयोग की स्वीकृति पर विचार किया गया।
हापुर रोड स्थित गांधी ग्राउंड में नि:शुल्क एंट्री कार्ड बनाए जाने पर विचार किया गया।
माटीकला कॉमन फैसिलिटी सेंटर योजना हेतु भूमि किराये पर देना — ग्राम बिसोखर के खसरा संख्या 338, रकबा 0.139 हेक्टेयर भूमि को किराये पर दिए जाने हेतु शुल्क निर्धारण की स्वीकृति पर चर्चा की गई।
नए/पुराने नियमित बाजार चिन्हित (मार्किंग) क्षेत्र के भीतर लगाए जाएंगे। ठेली/फेरी वालों द्वारा कूड़ा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य प्रस्तावों पर भी अध्यक्ष की अनुमति से विचार किया गया।
यह बैठक नगर के समग्र विकास व जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, राजस्व निरीक्षक अंकित चौधरी, अंकित गोयल, कामेश चौहान, एस एफ आई अमरीश, दिनेश , ललित त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।
ं