Dainik Athah

15 वें वित्त आयोग की धनराशि से नगर में होंगे विकास कार्य: विनोद वैशाली

नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक संपन्न

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मोदीनगर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद वैशाली, विधायक डॉ मंजू शिवाच द्वारा की गई।

बैठक में निम्नलिखित एजेंडा बिंदुओं पर विचार एवं अनुमोदन किया गया:
भूपेन्द्रपुरी में नए बोरिंग हेतु भूमि का फेर बदल — नए बोरिंग कार्य के लिए भूमि परिवर्तन की स्वीकृति पर विचार किया गया।
. 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग — नगर में निर्माण/विकास कार्य कराए जाने हेतु धनराशि के उपयोग की स्वीकृति पर विचार किया गया।
हापुर रोड स्थित गांधी ग्राउंड में नि:शुल्क एंट्री कार्ड बनाए जाने पर विचार किया गया।
माटीकला कॉमन फैसिलिटी सेंटर योजना हेतु भूमि किराये पर देना — ग्राम बिसोखर के खसरा संख्या 338, रकबा 0.139 हेक्टेयर भूमि को किराये पर दिए जाने हेतु शुल्क निर्धारण की स्वीकृति पर चर्चा की गई।
नए/पुराने नियमित बाजार चिन्हित (मार्किंग) क्षेत्र के भीतर लगाए जाएंगे। ठेली/फेरी वालों द्वारा कूड़ा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य प्रस्तावों पर भी अध्यक्ष की अनुमति से विचार किया गया।
यह बैठक नगर के समग्र विकास व जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, राजस्व निरीक्षक अंकित चौधरी, अंकित गोयल, कामेश चौहान, एस एफ आई अमरीश, दिनेश , ललित त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *