जीडीए वी सी अतुल वत्स ने लोगों से योग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।विश्व योग दिवस पर जीडीए 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा-निर्देशन में दो प्रमुख स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मधुबन बापूधाम योजना के गोल चक्कर पार्क मे
योग कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें योगाचार्यों द्वारा विशेष योग अभ्यास सत्र संचालित किए जाएंगे।जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने क्षेत्रीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा योग के महत्व को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है।