आॅपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन
अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली। आॅपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए आक्रमण को भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया और पाकिस्तानी एयर डिफेंस के ठिकानों पर बमबारी की। पीएम मोदी ने आॅपरेशन सिंदूर को लेकर देशवासियों को बड़ा संदेश दिया।
पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर ही बात होगी: पीएम मोदी ने कहा कि न्यू एज वॉरफेयर में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। मेड इन इंडिया प्रमाणिकता सिद्ध हुई। 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया का समय आ चुका है। हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर ही बात होगी।
जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अभी पाकिस्तान के आतंकवादी और सैन्य ठिकानों पर अपने हमले रोक दिए हैं। पाकिस्तान सीमा पर वार किया था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। अब किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा।
आॅपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं…: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है। यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। आॅपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है।
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा। जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादियों की इमारतें नष्ट हुईं, बल्कि उनके साहस को भी कुचला गया।
राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं: पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
सेना को खुली छूट दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
मैं हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं: पीएम मोदीने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा। मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं।