Dainik Athah

18 मीटर व 24 मीटर चौडी बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए दर निर्धारण पर समिति का निर्णय डीएम की अध्यक्षता में हुआ फैसला

  • किसानों से वर्तमान सर्कल रेट के दोगुने पर भूमि का कराया जायेगा बैनामा
  • सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जायेगी: अतुल वत्स

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण के लिए जमीनी कार्य तेजी से आगे बढ़ाया है। 9 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया कि किसानों से भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर आपसी सहमति से किया जाएगा। जिसके लिए पूर्व मे किसानो द्वारा सहमति दी गयी है। यह पहला गाँव है जहाँ पर 100 प्रतिशत किसानो ने सड़क निर्माण के लिए अपनी सहमति दी है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सड़क निर्माण को लेकर औपचारिक स्वीकृति दे दी है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब अनुबंध की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण के लिए किसानों से सहमति आधारित बैनामा अब शुरू कराया जाएगा। यह सड़क 18 मीटर चौडाई मे लगभग 750 मीटर लंबी तथा 24 मीटर चौडाई मे 350 मीटर लंबी है। भूमि क्रय मे लगभग 32 करोड़ रुपये प्राधिकरण द्वारा खर्च किया जायेगा। सड़क निर्माण मे संभावित व्यय 10 करोड़ रुपये है।

इससे पहले जीडीए की भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर टोटल स्टेशन सर्वे के आधार पर भूमि का चिन्हांकन किया गया। किसानों की मांग पर 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए पिलरिंग की प्रक्रिया भी की गई है।

सड़क निर्माण से क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और मानचित्र स्वीकृति कर क्षेत्र का सुनियोजित विकास भी होगा व राजस्व भी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग अन्य सड़को के विकास कार्यों में किया जाएगा जैसे “हम तुम रोड”, “प्रस्तावित कमिशनेरेट सड़क” और “सिकरोड” जैसे अन्य मार्गों पर भी निर्माण कार्य कराने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *