अथाह संवाददाता गाजियाबाद। लोनी(Loni) थाना क्षेत्र के बाग राणप के जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। शव पड़े होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की आंख के पास घाव का निशान है। उन्होंने कहा कि युवक की हत्या किसने और क्यों की इसका खुलासा नहीं हुआ है हत्या गोली मारकर या किसी अन्य हथियार से की गई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।
बता दें कि लोनी(Loni) क्षेत्र में बीते कई दिनों से शवों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।