
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। सोमवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पतला के पतला डिग्री कॉलेज में विधायक निधि द्वारा प्रस्तावित कमरा (हॉल) का विधायक डॉ मंजू शिवाच ने शिलान्यास किया जिसका लागत मूल्य 19.80 लाख रुपये है इसके साथ ही ग्राम डबाना में विधायक निधि द्वारा रतनपाल के घर से कहर सिंह के खेत तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का विधायक डॉ मंजू शिवाच ने लोकार्पण किया। जिसका लागत मूल्य 9.94 लाख रुपये है।

उद्घाटन के दौरान विधायक डॉ मंजू शिवाच ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर राजेंद्र चिकारा (प्रबंधक) पतला डिग्री कॉलेज, अतुल कुमार गोयल (प्रिंसिपल) पतला डिग्री कॉलेज, सुनील कुमार (प्रिंसिपल) पतला इंटर कॉलेज, रघु, अजय प्रधान डबाना, तेजवीर चौधरी, लोकेन्द्र, सुनील आदि उपस्थित रहे
