नाबार्ड की पहल – “ छोटा प्रयास बडा विकास ”
अथाह संवाददाता, मोदीनगर। नाबार्ड द्वारा भोजपुर खंड के सैदपुर एवं प्रथमगढ गावों मे सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में लोगो को शौचालयों का प्रयोग करने, गांव में स्वच्छ्ता रखने, खुले मे सौच करने से होने वाली समस्यायें, शौचालय बनवाने के लिये सरकार एवं बैंको द्वारा मदद इत्यादि के विषय मे लोगो को जागरुक किया गया।
सी के गौतम, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने सभी घरों मे शौचालय बनवाने एवं इनके प्रयोग के लिये लोगो से आह्वान किया। “ सतर्क भारत , समृद्द भारत” एवं इसके महत्व से लोगो को परिचित कराया. साथ ही सतर्कता, ईमानदारी एवं पार्दर्शिता को निजी आचरण एवं सामाजिक परिपेक्ष्य में उतारने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, सी के गौतम के अलावा आर. पी श्रीवास्तव, प्रबंधक, प्रथमा यू. पी. ग्रामीण बैंक, बबीता, खंड प्रबंधक, एनआरएलएम, विभिन्न स्वंय सहायता समूहों के सदस्य, जय भगवान शर्मा, काउंसलर, ललित त्यागी, परिवार सोसाईटी, दिनेश तोमर अन्य समाज संगठनों के प्रतिनिधि, और गावं के अन्य लोगो ने भाग लिया।