आॅल इंडिया वेटरन इंटर जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप


अथाह संवाददाता
हरिद्वार। हरिद्वार में पवित्र गंगा के किनारे आयोजित आॅल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप में नार्थ जोन ने सेंंट्रल जोन को सात विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।
हरिद्वार के एचपीडीए स्टेडियाम में आयोजित आॅल इंडिया वेटरन इंटर जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। इसमें आलोक रंजन ने 40, अंशुल कपूर ने 30 व कपिल मेहता ने 23 रन का योगदान दिया। नार्थ जोन के अमरदीप ने 3 और अजीत चंदेला ने 2 विकेट लिए।
जवाब में नॉर्थ जोन की टीम ने 17 ओवर में 147 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। विजय ने 68 और निवेद मिश्रा ने 22 रन बनाए। मैन आॅफ द सीरीज जतिन सक्सेना, बेस्ट बॉलर अजीत चंदेला बने। विजेता व उप विजेता टीम को बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीन त्यागी एवं उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने ट्राफी प्रदान की।

इस मौके पर प्रवीण त्यागी ने कहा कि आॅल इंडिया चैंपियनशिप का आयोजन हर वर्ष अलग अलग स्थानों पर होता है। इस बार धार्मिक नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे स्थित एचपीडीए स्टेडियम में आयोजन किया। उन्होंने आयोजन के लिए उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही आईवीपीएल का भव्य आयोजन किया जायेगा। उम्मीद है कि यह आयोजन भी उत्तराखंड की वादियों में होगा।

इस मौके पर बीवीसीआई उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि पूरे देश के खिलाड़ियों को हरिद्वार आकर सुखद अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि प्रवीण त्यागी ने वेटरन क्रिकेट को देश में लोकप्रिय बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसमें उनकी मेहनत के कारण सफलता भी मिल रही है।
इस मौके पर राजीव त्यागी, नायर, विनोद फड़के, विश्वजीत सिंह, अतुल शर्मा वीवीआईपी के निदेशक विभोर त्यागी, वैभव त्यागी, अमन वोहरा, दीपक त्यागी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
