डा. पूजा गुप्ता बनीं एसडीएम न्यायिक लोनी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। अपर उप जिलाधिकारी सदर निखिल चक्रवर्ती को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसडीएम मोदीनगर नियुक्त किया है। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को तीन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया। उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती को एसडीएम मोदीनगर नियुक्त किया है। चक्रवर्ती ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद मंगलवार को ही मोदीनगर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। मोदीनगर पहुंचने पर तहसीलदार रजत सिंह ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके स्थान पर अजीत सिंह को अपर उप जिलाधिकारी सदर के पद नियुक्त किया है। वे लखनऊ से तबादला होकर गाजियाबाद आये हैं। इसके साथ ही मोदीनगर एसडीएम डा. पूजा गुप्ता को एसडीएम न्यायिक लोनी के पद नियुक्त किया है।
