
साहिबाबाद। इंदिरापुरम में नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर मीट की दुकान को हटाने का काम किया। मीट की दुकानों के कारण क्षेत्र के लोग काफी दिनों से परेशान थे। बुधवार को नगर निगम की टीम इंदिरापुरम क्षेत्र के कावेरी रोड पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को अभियान चलाकर बंद करने का काम किया। इस दौरान पहले दुकानदारों ने विरोध प्रकट किया किंतु अवैध दुकान होने के कारण नगर निगम ने मीट की दुकानों को हटाने का कार्य किया।
बता दे की इंदिरापुरम कावेरी रोड लंबे समय से अवैध रूप से मीट की दुकान चल रही थी देखते-देखते कुछ वर्षों में मीट की दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिसकी शिकायत नगर निगम को बार-बार की गई, एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और शिकायत की। शिकायत के दौरान उन्होंने बताया कि मीट की दुकान लगने के कारण क्षेत्र में बदबू और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। साथ ही साथ वहां जाम की स्थिति भी बनी रहती हैजहां नगर आयुक्त ने मीट की दुकानों को हटाने का आश्वासन दिया तथा बुधवार को नगर निगम टीम द्वारा अवैध रूप से लगाई जा रही मीट की दुकानों को हटाया गया। अबे ग्रुप से दुकान लगा रहे दुकानदारों को चेतावनी भी नगर निगम द्वारा दी गई कि भविष्य में कहीं भी अवैध रूप से दुकान ना लगाए। कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम को धन्यवाद भी दिया।
मीट व मांस की दुकान अवैध रूप से नहीं लगेगी: नगर आयुक्त
इंदिरापुरम के कावेरी रोड पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर मीट की दुकान हटाने का काम नगर निगम द्वारा किया गया जिसके बाद नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से मीट व मांस में मीट की दुकान लगे नहीं दी जाएगी।