Dainik Athah

हमें ऐशबाग ईदगाह जाने से रोका, इसे तानाशाही समझें या इमरजेंसी: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद के अवसर पर राजधानी ऐशबाग लखनऊ स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि ईद पर हम सभी लोगों को मीठी सेवई खाने को मिलती है यह मिठास पूरे साल भर रहती है और फिर अगली ईद का इंतजार रहता है।

यादव ने कहा कि अभी हम सबका होली का त्योहार निकला है। अब ईद का त्योहार आया है। हम होली पर भी एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद पर भी आप सबसे गले मिल रहे हैं। हमारे त्योहार और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम एक दूसरे का सम्मान करें, एक दूसरे से मोहब्बत करें। मिलजुल कर आगे बढ़े। हमारा धर्म और हमारी धरती सिखाती है एक दूसरे की खुशियों में शामिल हो। जो धैर्य रखता है, सबको साथ लेकर चलता है वह तरक्की करता है।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह के जाने वाले रास्तों पर भारी बेरीकेडिंग कर रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर काफी लंबे समय से मैं लगातार ईदगाह आ रहा हूं। पुलिस ने आज जानबूझकर मुझे रोका, आधे घंटे तक रोके रखा। बड़ी मुश्किल से जाने दिया और वह भी एक गाड़ी जाने दी। रोके जाने के कारण का किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। आखिर इसको क्या माना जाए। इसे हम तानाशाही समझे या इमरजेंसी समझे। या इसे यह समझा जाए कि सरकार दबाव बनाना चाहती है और डराना चाहती है,

अखिलेश यादव ने कहा मैं बहुत लंबे समय से ईद के मौके पर ईदगाह आ रहा हूं, पहली बार नेताजी मुझे लेकर यहां आए थे। उसके बाद से मैं लगातार आ रहा हूं। लेकिन हमने ऐसी बेरीकेडिंग कभी नहीं देखी थी। ऐसी बेरीकेडिंग इसलिए की गई जिससे कि लोग अपना त्यौहार ना मना पाए। अपने धर्म की परंपराएं और मान्यताएं ना मना पाए। उन्होंने कहा कि आज संविधान को सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा सरकार देश को संविधान से नहीं चला रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ा देश है। हमारी संस्कृति मिली जुली है। हम सब सदियों से मिलकर रहते आए हैं। हम सभी लोग खाने-पीने, पहनावा, बोली, भाषा से एक दूसरे से मिले हुए हैं। हम सभी की कामना है कि हमारा देश मिली जुली संस्कृति से आगे बढ़े, तरक्की करें। सभी लोग आपसी एकता, भाईचारे और सद्भाव के साथ आगे बढ़े।

एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि गाय को हमसे बेहतर बीजेपी के लोग नहीं जानते होंगे। भाजपा के जो लोग पोस्टर लगा रहे हैं, और जो एंकर चैनलों में डिबेट कर रहे हैं, वह पुरुष और महिला एंकर तथा चैनलों के मालिक और चैनलों में निवेश करने वाली कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वह गाय के संरक्षण के लिए काम करें। वे लोग भी गाय के संरक्षण, संवर्धन और गाय कैसे पले, बढ़े उसके लिए काम करें। यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *