- मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में संपन्न हुई प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की बैठक
- गर्मी के मौसम में खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाये: गोयल

अथाह संवाददाता
मुजफ्फरनगर। सभापति प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति दिनेश कुमार गोयल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता से मधुर व्यवहार कर समस्याओं का निपटारा करें।
दिनेश कुमार गोयल शुक्रवार को मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति के सभापति के रूप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके कलक्ट्रेट पहुुंचने के बाद सबसे पहले उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ व जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा जिला मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद मुजफ्फरनगर के विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की।
बैठक में दिनेश कुमार गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता से संबंधित शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित किया। मुजफ्फरनगर पहुॅचनें पर कार्यकत्ताओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। दिनेश कुमार गोयल जी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिस भी क्षेत्र में ट्रासफार्मर आदि खराब होता है उसको तुरन्त बदलवाया जाए एवं बिजली बिलों की गड़बड़ी, नये कनेक्शन, तार बदलवाये जाने सम्बन्धी शिकायतों का निर्धारित समय सीमा तय कर उसका निस्तारण किया जाए। उन्होने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी जनता से मधुर व्यवहार कर समस्याओं का निस्तारण करें।
इस बैठक के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ समिति के सदस्य एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, अश्वनी त्यागी, जितेंद्र सिंह सैंगर तथा बिजली विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।