प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति’ के 08 वर्ष पूर्ण होने पर


अथाह संवाददाता
लोनी। प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति’ के 08 वर्ष पूर्ण होने पर लोनी विधानसभा-53 में नगर पालिका परिषद लोनी एवं खण्ड विकास क्षेत्र लोनी का संयुक्त रूप से 3 दिवसीय प्रदर्शनी / मेला का नगर पालिका परिषद लोनी प्रांगण में आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर रहे।
नगर पालिका परिषद लोनी के अधिशासी अधिकारी नई जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा प्रदर्शनी व मेले में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया, जिसमें लोनी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं नगर पालिका परिषद लोनी के सभासदगण एवं तहसील विभाग व नगर पालिका परिषद लोनी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- विद्युत कनेक्शन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना, मातृत्व, पी०एम०स्वनिधि, पी०एम० विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, खतौनी, अंश निर्धारण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, फेमिली आईडी, गोद भराई, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के लाभ हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया एवं जनसामान्य को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही प्रगतिशील व्यापारी व प्रगतिशील उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा किसान महिला और क्षेत्र के प्रदर्शनी एवं मेले में आए जिन्होंने सरकार की योजनाओं जानकारी ली।