Dainik Athah

प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ

  • सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के 08 वर्ष नामक पुस्तिका का किया विमोचन
  • प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता कर गिनाई प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियां
  • महाकुम्भ की सफलता पर आधारित लघु फिल्मों का किया गया प्रदर्शन
  • पारदर्शिता के साथ पात्रों को मिल रहा योजना का लाभ
  • आज निवेशकों की पहली पंसद उत्तर प्रदेश
  • भयमुक्त वातावरण के साथ मिल रही बेहतर कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाएं
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया योजना से लाभान्वित

अथाह संवाददाता
सहारनपुर।
प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कम्पनी बाग में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। उन्होने सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के 08 वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन किया। इसी के साथ उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया। उन्होने कम्पनी बाग में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का अवलोकन कर योजनाओं एवं उत्पादों की जानकारी ली।

उन्होने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई भव्य प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम के उपरान्त उन्होने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनपद में 08 वर्ष में किए गये विकास कार्यों को बताया। उपस्थित सभी को प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता एवं विकास पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश होने के पथ पर तेजी से अग्रसर है। आज निवेशकों की पहली पंसद उत्तर प्रदेश है जिससे उत्तर प्रदेश जल्द ही 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने वाला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी बेहतर हुई है। आमजन को भयमुक्त वातावरण के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जा रही है। अपराधियों के विरूद्ध सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे आमजनमानस को स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत बेहतर लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के पूर्ण पारदर्शिता के साथ रोजगार मुहैया कराए जा रहे है। बिचौलियों को समाप्त कर डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक पात्र को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। सरकार द्वारा आईटी क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। ओडीओपी के तहत स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में सुशासन एवं सुरक्षा का बेहतर उदाहरण प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता है।
शहर विधायक राजीव गुम्बर ने सरकार के सुरक्षा, सुशासन एवं विकास के 08 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश के समक्ष विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत है। उन्होने कहा कि सरकार जो कहती है एवं जनता से जो वादा करती है उसे पूर्ण करती है। महिलाओं को सुरक्षा, गरीबों को आवास देने के साथ ही प्रत्येक पात्र को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, गरीबों एवं किसानों का भविष्य बदल रहा है।
विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धि चारो तरफ धरातल पर नजर आ रही हैं। उन्होने कहा कि पंक्ति में अंतिम छोर पर खडे पात्र व्यक्ति को भी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। गरीब कल्याण के साथ ही सरकार सुरक्षा की गारंटी दे रही है।
विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सबसे ज्यादा होईवे एवं एक्सप्रेसवे बनाने वाला प्रदेश बन रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है। किसानों के हितार्थ बंद पडी चीनी मिलों के चालू कराने के साथ ही संचालित चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सम्पर्क मार्गों से जोडा गया है।
विधायक गंगोह कीरत सिंह ने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता के साथ ही पुलिस भर्ती में जनपद के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। उन्होने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा। सरकार ने विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है।
महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा कि आज चारों ओर विकास की छटा बिखर रही है। आज उत्तर प्रदेश राजस्व में आधिक्य वाला प्रदेश बना है। उत्तर प्रदेश जल्द ही 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने के साथ ही देश के विकास में ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाएगा।
प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम युवा उद्यमी, खादी ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सेवायोजन, आंगनवाडी, मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के लाभार्थियों को चैक वितरण, ऋण वितरण, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी एवं सहायक उपकरण वितरित किए गये।
कार्यक्रम में हिन्दु कन्या इण्टर कॉलेज एवं जेबीएस कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अर्चना द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *