
- विभिन्न क्षेत्रों के योद्धाओं को राष्ट्रीय गौरव सम्मान 25 से सम्मानित करना सुनहरे भविष्य की झलक : स्वामी दीपांकर
- वर्तमान युग पत्रिका ने कंस्टीट्यूशनल क्लब में वर्तमान युग का किया पहला आयोजित राष्ट्रीय गौरव सम्मान 25 समारोह

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर ने कहा कि वर्तमान युग ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले योद्धाओं को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित करने का जो सराहनीय काम किया है, वह निश्चय ही पत्रिका के सुनहरे भविष्य की प्यारी सी झलक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निष्पक्ष पत्रकारिता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। पत्रकारों की राहों में तमाम लोग सच्चाई के सामने आने से रोकने के लिए कई तरह के संकट पैदा कर देते हैं, इसके बावजूद कलम के सच्चे सिपाही अपने पेशे की ईमानदारी बनाये रखते हैं, इसलिए ये सब सम्मान के पात्र हैं।

आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में वर्तमान युग पत्रिका कीओर से आयोजित राष्ट्रीय गौरव सम्मान 25 समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलम के योद्धाओं अपनी लेखनी से इतिहास लिखते हैं और इससे सन्यासियों के लिए नये शब्द मिलते हैं। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि देश में विदेशी आक्रांताओं को हर पहचान को नेस्ताबूद करने के लिए अपनी लेखनी से क्रांति लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि 46 लाख हिन्दुओं की हत्या करने वाले को गाजी की संज्ञा दी गयी। देश से ऐसे आक्रांता की हर निशानी मिटा देने चाहिए और राजधानी में आक्रांताओंके नाम पर बनी सभी सड़कों का नाम बदलकर देश के शहीदों व सनानत के बलिदानियों के नाम पर रखे जाने चाहिए।

नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक संदीप मारवाह ने कहा कि पत्रकारिता में अच्छी भावना व विचारधारा से ही परिवर्तन लाया जाता है। इसलिए कलमकारों में इन दोनों का संगम होने से ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है। हमें बेहतर परिणाम के लिए अपने काम को लेकर स्वयं के अंदर उत्साह, उमंग, विश्वास को रखना बहुत आवश्यक है। उच्च कोटि के विजेता वहीं होता है जो धैर्य पूर्वक अडिग होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करता रहता है।

कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के राष्ट्रीय सचिव स्वामी नरेंद्रानंद, विहिप प्रांत पदाधिकारी स्वामी दयालुजी महाराज, पश्चिम बंगाल के रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड राम कुमार वालिया के हाथों योद्धाओं को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पत्रिका के संपादक विशाल कौशिक ने सभी अतिथियों व अवार्डी का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित गणमान्य लोगों में पूर्व सांसद, पत्रकार, लेखक एवं फिल्म निमार्ता संतोष भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लेखक प्रदीप माथुर, दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा, हिन्द आत्मा के संपादक अशोक कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार-शायर राज कौशिक, सुदामा पाल, सोनू अरोड़ा, मनु राज कौशिक, पत्रिका की उपसंपादक मीनू कौशिक, भाजपा मुख्लालय एसएसी के प्रभारी प्रदीप कन्नोजिया, साहस समाचार समाचार पत्र के संपादक देवेंद्र तोमर, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत तिवारी, पत्रकार अजय चौधरी, जितेन्द्र गौड़, व्यापारी नेता बाल किशन गुप्ता, डॉ.रिचा सूद, सूरज पंडित, पत्रकार निरंजन सिंघल, सुुब्रत भट्टाचार्य आदि थे।?
कार्यक्रम का संचालन राजा तालुकदार व शिवांगी पांडेय ने सयुंक्त रुप से किया।