Dainik Athah

धक्का-मुक्की में लोनी विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे नंद किशोर गुर्जर

  • लोनी में राम कथा से पूर्व कलश यात्रा को पुलिस ने रोका
  • विधायक ने कहा राम कथा समापन तक न तो कपड़े बदलेंगे, न भोजन- पानी करेंगे ग्रहण, जमीन पर सोयेंगे
  • पुलिस ने कहा जुलूस की नहीं ली गई थी अनुमति, विधायक ने कहा एसडीएम ने दी थी अनुमति

अथाह संवाददाता
लोनी।
लोनी में राम कथा के पहले दिन आयोजित कलश यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई में लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े फट गये। इतना ही नहीं विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया। इसके साथ ही मारपीट का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक न तो वे दूसरे कपड़े पहनेंगे और न ही अन्न- जल ग्रहण करेंगे, साथ ही जमीन पर सोयेंगे। उधर पुलिस ने कहा कि गैर पारंपरिक जुलूस को रोकने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन जबरन जुलूस निकाला गया।

लोनी में गुरूवार से अंतर्राष्टÑीय कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज की राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन करीब करीब हर एक दो वर्ष में विधायक नंद किशोर गुर्जर करते हैं। गुरूवार को राम कथा से पहले विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा में सबसे आगे विधायक नंद किशोर सिर पर राम चरित मानस रख कर चल रहे थे और उनके पीछे हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। यात्रा में सबसे पीछे बग्घी पर अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज चल रहे थे। इस कलश यात्रा को पुलिस ने यह कहते हुए रोकने का प्रयास किया कि इसके लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस दौरान लोनी विधायक समर्थकों एवं पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। धक्कामुक्की में लोनी विधायक के कपड़े फट गए, कहा जा रहा है कि इस दौरान लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक के साथ अभद्रता की गई। यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर एसीपी भी मौके पर पहुंचे। सभी विधायक एवं समर्थकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता चला गया। करीब 20 मिनट तक हंगामा होता रहा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने यात्रा को आगे जाने दिया।

इसके बाद विधायक के नेतृत्व में कलश यात्रा संगम विहार राजीव कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों से होते हुए वापस कथा स्थल दो नंबर बिजली घर के पास आयोजित हो रही राम कथा स्थल पर पहुंची। यहां लोनी विधायक ने मंच से कहा कि उन्होंने लोनी एसडीएम को अनुमति के लिए पत्र दिया है। उन्होंने मंच से कहा कि कलश यात्रा के लिए अनुमति इतनी जरूरी नहीं होती है। इस दौरान विधायक ने पुलिस कमिश्नर और लखनऊ में बैठे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने अधिकारी पर नोएडा के एक मामले में करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक वह कथा में रहेंगे। इसके बाद या तो अधिकारी होंगे या विधायक। विधायक ने मंच से कहा कि अगर योगी ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो वह अन्न और जल नहीं लेंगे। जमीन पर सोएंगे, फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे उनकी जान चली जाए। विधायक ने कहा कि 28 मार्च के बाद वह लखनऊ जाकर चीफ सेक्रेटरी कार्यालय के बाहर अपने प्राण त्याग देंगे। उन्होंने यात्रा के दौरान अपने बेटे नागेश के दोनों पैर तोड़ने का पुलिस पर आरोप लगाया है। समर्थकों के साथ भी मारपीट हुई है। उन्होंने कहा पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। पुलिस कर्मियों ने शराब पी रखी थी। उनके कार्यकतार्ओं के साथ अभद्रता की गई।

एसीपी बोले यात्रा की नहीं ली थी अनुमति

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हितेश गुर्जर पुत्र नंद किशोर गुर्जर द्वारा गुरुवार को गैर परंपरागत जुलूस निकाले जाने का कार्यक्रम है। इस सूचना पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर ने बुधवार रात को हितेश गुर्जर को दो बार और उनके समर्थक के फोन पर तीन बार कॉल किया। लेकिन बात नहीं हुई। गुरुवार सुबह 7:52 बजे थाना प्रभारी ने हितेश गुर्जर को, 7:56 मिनट और 8:20 मिनट पर उनके पिता नंद किशोर गुर्जर से बात करके जुलूस को नहीं निकालने को कहा। एसीपी ने बताया कि विधायक द्वारा यात्रा की कोई अनुमति नहीं दिखाई गई। इसके बाद भी जुलूस के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक नंद किशोर गुर्जर से अन्न- जल न त्यागने का अनुरोध करेंगे: अतुल कृष्ण भारद्वाज
इस मामले में राम कथा मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि कलश यात्रा में 11 हजार महिलाएं थी। उन्होंने इतनी बड़ी कलश यात्रा नहीं देखी। कलश यात्रा की एसडीएम से अनुमति है। पुलिस के इस कृत्य से हिंदू समाज को नुकसान हो रहा है। विधायक भी भाजपा के और सरकार भी भाजपा की। उन्होंने कहा कि विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राम कथा का संकल्प लिया है जिस कारण वे नंद किशोर को आदेशित करेंगे कि वे अन्न जल न त्यागें। उन्होंने यह भी कहा कि कथाओं से धर्म की प्रतिष्ठा बढ़ती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *