केशव प्रसाद मौर्य ने वसुंधरा में ‘श्रीति वाटिका’ का किया लोकार्पण

अथाह संवाददाता
वसुंधरा (गाजियाबाद)। शहर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा के सेक्टर-5 में दिवंगत ‘श्रीति यादव’ की स्मृति में नगर निगम के द्वारा विकसित पार्क श्रीति वाटिका’ का लोकार्पण उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने किया।
इस अवसर पर मंचासीन गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक, गाजियाबाद के शहर के विधायक व महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, पूर्व विधायक रूप चौधरी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, वार्ड 54 वसुंधरा के पार्षद सतेंद्र चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने की और संचालन पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया।



इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वसुंधरा सेक्टर – 5 में वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव के घर पहुंच कर उनकी दिवंगत बेटी ‘श्रीति यादव’ के चित्र पर माल्यार्पण करके भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के साथ भावनात्मक क्षण को साझा किया।
तत्पश्चात उन्होंने ‘श्रीति वाटिका’ पार्क का नामकरण किया और रिबन काट करके आधुनिक संसाधनों से युक्त शानदार ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पार्क परिजनों के लिए ‘श्रीति’ बिटिया की स्मृतियों को सहेजने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि ‘श्रीति वाटिका’ पार्क का लोकार्पण क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात है, जो लोगों को स्वास्थ्य, हरियाली और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनेगा।
सांसद अतुल गर्ग ने श्रीति यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीति वाटिका सेक्टर – 5 के निवासियों व बच्चों को स्वास्थ्य रखने में योगदान देगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि ‘श्रीति वाटिका’ पार्क क्षेत्रवासियों लिए बड़ा उपहार है, उन्होंने कहा कि इस नेक काम को रोकने के लिए कुछ लोगों मेरे पास आये जिनकों उन्होंने समझा दिया है।

गाजियाबाद शहर के विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि ‘श्रीती वाटिका’ का लोकार्पण क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात है, जो हरियाली और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनेगी। इस अवसर पर श्रीति यादव के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिक, अधिकारियों व लोगों का आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक रूप चौधरी ने ‘श्रीति यादव के नाम पर पार्क का नाम ‘श्रीति वाटिका’ रखने पर मेयर सुनिता दयाल, नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक व अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने दिवंगत श्रीति यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘श्रीति वाटिका’ बिटिया की स्मृतियों को सहेज कर रखेंगी।
इस अवसर पर श्यामलाल यादव, अतुल यादव, देवेन्द्र राय, सुरेन्द्र चौधरी, मोहित त्यागी, शिखर यादव, वशिष्ठ यादव, प्रदीप यादव, इस्कॉन यादव, महेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, आशीष चौधरी, संदीप त्यागी, नितिन त्यागी, रविन्द्र त्यागी, मनीष त्यागी, राहुल शर्मा, विरेन्द्र प्रताप सिंह त्यागी, दीपक त्यागी, राजीव शर्मा, कांति त्यागी, अमित त्यागी, सचिन सोनी, साहिल डबास आदि सहित सम्मानित क्षेत्रवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
