साठा चौरासी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
अथाह संवाददाता
गौतमबुद्धनगर/ गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक वह करीब सात घंटे जिले में रहेंगे और नोएडा-ग्रेनो में अलग-अलग कार्यक्रमों शामिल होंगे। इस दौरान रास्तों में बदलाव संभव है। मुख्यमंत्री नोएडा एनटीपीसी में महराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसर मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से नोएडा पहुंचेंगे। सेक्टर-128 जेपी विशटाउन में बने हैलीपेड पर 10 बजकर 55 मिनट पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-132 स्थित सीफी कंपनी पहुंचकर इसका लोकार्पण करेंगे। यहां डाटा सेंटर बनाया गया है। यहां से सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सड़क मार्ग से आने की स्थिति में हैलीपेड भी बनाया गया है। इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित एमएक्यू कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से 12. 40 बजे हेलीकॉप्टर से ग्रेनो स्थित एक्सपो मार्ट के लिए लिए रवाना होंगे। यहां पार्टी कार्यकतार्ओं व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग के जरिए शारदा अस्पताल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दादरी स्थित एनटीपीसी पहंचेंगे। यहां जनसभा और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
एनटीपीसी दादरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया जनसभा की तैयारियों के लिए लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें कर रहे हैं। सिसौदिया इस जनसभा को ऐतिहासिक करने की तैयारी में है। इसका कारण यह है कि एनटीपीसी दादरी साठा चौरासी क्षेत्र का हिस्सा है। इसके साथ ही खुद सतेंद्र सिसौदिया भी इसी क्षेत्र में निवास करते हैं। इस जनसभा में गाजियाबाद जिले से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे।
