Dainik Athah

एमएलसी दिनेश कुमार गोयल विधान परिषद में समस्त ग्रीन बैल्टों को कब्जा मुक्त कराने का उठाया मुद्दा

विधान परिषद में उठा मुद्दा: गुरूनानक गर्ल्स इंटर कालेज में हो शिक्षिकाओं की नियुक्ति

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
विधान परिषद सदस्य दिनेश कुमार गोयल विधान परिषद में इस बार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं, वे लगातार मुद्दों को उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
शुक्रवार को विधान परिषद केदौरान एमएलसी दिनेश कुमार गोयल एवं विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में मांग करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति सजग और सचेष्ट है। कुम्भ के आयोजन के बाद समापन पर स्वच्छता का संदेश देने का काम करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिज्ञा जाहिर की ह,ै किन्तु प्रदेश भर मे बदहाल ग्रीन बेल्टों के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।

गोयल ने कहा गाजियाबाद हो या राजधानी लखनऊ अथवा प्रदेश के अन्य महानगर सभी जगहों पर ग्रीन बैल्टों का बुरा हाल है। ग्रीन बैल्टों के नाम पर छोडे़ गये स्थानों पर अतिक्रमण हो रहे है। जिसके कारण एक्यूआई 400 तक भी पहुॅच जाता है। धार्मिक स्थल व दुकानों के नाम पर जगह-जगह ग्रीन बेल्ट के ऊपर कब्जे किए हुए है। इसलिए लोक महत्व के विषय पर प्रदेश के महानगरों में चिन्हित समस्त ग्रीन बेल्टों को कब्जा मुक्त कराने तथा उनके रखरखाव के लिए अलग से फंड तथा स्टाफ की व्यवस्था कराने हेतु सदन के समक्ष वक्तव्य की मांग की।
साथ ही दिनेश कुमार गोयल ने गाजियाबाद में श्री गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालिज लोहिया नगर जोकि वित्तीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विधालय है इस विधालय में लगभग-2500 छात्राएं शिक्षारत है। मात्र दो शिक्षिकाएं ही छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रही है। अगर ये दोनों शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हो जाती है तो इस विधालय को वित्तीय सहायता समाप्त हो सकती है। सिख समुदाय का यह एक मात्र विधालय है कई वर्षो से इस विधालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति नही की गयी है। इसलिए लोक महत्व के इस विषय पर श्री गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालिज लोहियानगर में छात्राओं के उज्जव भविष्य का देखते हुए नियमित शिक्षिकाओं की नियुक्ति कराने हेतु सदन से वक्तव्य दिलाने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *