Dainik Athah

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद स्थिति जल्द सामान्य होगी: जनरल वीके सिंह

गाजियाबाद में 50 नए जिम का उद्घाटन: मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने किया शिलान्यास

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ) वी के सिंह ने आज अपने निवास 2/27 राजनगर गाजियाबाद में 50 जिम का शिलान्यास किया। ये जिम इंद्रप्रस्थ गैस प्राइवेट लिमिटेड के कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में राष्टÑपति शासन के बाद स्थिति जल्द सामान्य होगी।

शुक्रवार को अपने निवास पर पहुंचे मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने कहा कि लोकसभा गाजियाबाद के लिए वह सदैव खड़े हैं और उनके परिवार के लोग हर समय गाजियाबाद के लोगों के लिए उनके बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम लोकसभा गाजियाबाद में लगाए जा रहे हैं और इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद उनका परिवार है, परिवार के हर सुख दुख के वे साथी हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से उन्हें बहुत प्यार मिला है, जिसका कर्ज वे उतार नहीं सकते। उन्होंने मिजोरम के संबंध में सवाल पर कहा कि वहां पर विकास के लिए बहुत कुछ करना है। मिजोरम शांत राज्य है। राज्यपाल के नाते वहां के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना उनका कर्त्तव्य है। इस पहाड़ी राज्य में औद्योगिक विकास करना है जिसके लिए पावर की आवश्यकता है। पावर कैसे बेहतर हो इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षद, प्रधान, कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने जनरल साहब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह गाजियाबाद के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है। गाजियाबाद के सभी नेता, पार्षद और प्रधान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, वर्तमान राज्यपाल का स्वागत किया और उनके इस प्रयास की प्रशंसा की। कहा यह एक ऐतिहासिक पल है जब गाजियाबाद के लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए एक बड़ी सुविधा मिल रही है। राज्यपाल वीके सिंह एक बड़े अनुभवी नेता हैं और उनके इस प्रयास से गाजियाबाद के लोगों को बहुत लाभ हुआ है और होगा इस मोके पर गाजियाबाद और हापुड़ और अन्य जनपद के लोगो की जन समस्या सुनी इस मोके पर गाजियाबाद और हापुड़ के डीएम एवं सीडीओ ,नगर आयुक्त और सभी अधिकारी मोके पर मौजूद रहे। उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *