Dainik Athah

पैठ के मुद्दे पर मिली जीत के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर का हुआ जन नेता की तरह भव्य स्वागत

  • नंद किशोर गुर्जर की राहों में बिछाए गुलाब के फूल
  • लोनी- प्रताप विहार में फूलों से हुआ जोरदार स्वागत
  • गुर्जर ने दो दिन बाद पहने जूते और किया भोजन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का जन नायक की तरह पैठ व्यापारियों ने स्वागत करते हुए जहां नंगे पैर चल रहे विधायक की राहों में गुलाब के फूल बिछाए, वहीं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने लोनी ओर गाजियाबाद महानगर में पैठ बाजारों पर रोक लगा दी थी। अगले चरण में मोदीनगर और मुरादनगर में पैठ बाजारों पर रोक की तैयारी थी। इससे हजारों पैठ व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस के एकतरफा आदेश के विरोध में लोनी की पैठ में सब्जी बेचकर विरोध जताया। इसके बाद हजारों पैठ व्यापारियों के साथ नवयुग मार्केट से कलक्ट्रेट तक तीन किमी का पैदल मार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने घोषणा की कि जब तक पैठ व्यापारियों को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे न तो पैर में जूते पहनेंगे और न ही भोजन करेंगे।
नंद किशोर गुर्जर ने यह घोषणा भी की कि वे विधानसभा सत्र में भी नंगे पैर जाएंगे और विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे। इस घोषणा के बाद शनिवार को गाजियाबाद आए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पुलिस के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी और कहा यह आदेश देना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद पैठ व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

शनिवार शाम पहले लोनी के पैठ व्यापारियों ने विधायक नंद किशोर गुर्जर का जन नेता की तरह भव्य स्वागत किया और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की। इसके बाद शाम के समय प्रताप विहार में पैठ व्यापारियों ने गुर्जर की राहों में गुलाब के फूल बिछाकर और फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके लिए जमकर नारेबाजी की गई।

नंद किशोर गुर्जर विधायक लोनी

….
यह सभी पैठ व्यापारियों की एकता, विधायकों की एकजुटता तथा आम जनता की जीत और तुगलकी फरमानों की हार है। मुख्यमंत्री योेगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जो आदेश दिया उसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जी से मिलकर तुगलकी फरमान जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
नंद किशोर गुर्जर विधायक लोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *