Dainik Athah

गरीब पैठ व्यापारियों को इंसाफ मिलने तक न भोजन करूंगा, न ही जूते पहनूंगा: नंद किशोर गुर्जर

पैठ व्यापारियों के साथ विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कलक्ट्रेट तक किया नंगे पैर पैदल मार्च

विधानसभा सत्र में भी नंगे पैर ही जाऊंगा: विधायक लोनी

मोदी- योगी गरीबों के कल्याण में लगे हैं, अफसर उनके मुंह से निवाला छीन रहे हैं: नंद किशोर

पत्रकारों का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया विधायक नंद किशोर गुर्जर ने



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
एक दिन पहले पैठ और सब्जी व्यापारियों के पक्ष में लोनी में सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हजारों पैठ व्यापारियों के साथ नंगे पैर कलक्ट्रेट तक मार्च किया। उन्होंने कहा जब तक इन गरीबों के साथ इंसाफ नहीं होगा वे न तो जूते पहनेंगे और न ही भोजन करेंगे। वे केवल पानी पीयेंगे।
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सड़कों से पैठ व्यापारियों को हटाये जाने के विरोध में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को नवयुग मार्किट से लेकर कलक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में पैठ व्यापारियों के साथ नंगे पैर मार्च किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पैठ व्यापारियों को इंसाफ देने की मांग की। यहां पर पत्रकारोंं से बात करते हुए गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी गरीब कल्याण की बात ही नहीं करते उनके लिए लगातार योजनाएं ला रहे हैं, लेकिन बड़े पुलिस और शासन के अधिकारी इन्हें उजाड़ने का काम कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अकेले गाजियाबाद में करीब दो लाख पैठ एवं सब्जी व्यापारी है जिसमें करीब 50 हजार लोनी में है।
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि इन्हें एक षड़यंत्र के तहत उजाड़ा जा रहा है। वह भी तब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव पीक पर था। ऐसे ही लोकसभा चुनाव में भी षड़यंत्र के तहत ई रिक्शा को रोका गया था। तब अतुल गर्ग को हराने की साजिश थी। उस समय पूरे प्रदेश में षड़यंत्र किया गया वह भी विरोधी दलों से मिलकर। यदि ऐसा नहीं होता तो प्रदेश में भाजपा की 76 सीटें आती और गठबंधन के बगैर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनती। उन्होंने कहा ये गरीब लोग भूखे रहेंगे तो वे कैसे भोजन कर सकते हैं। इसी कारण उन्होंने प्रण लिया है कि इन्हें जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे न तो पैरों में जूते पहनेंगे और न ही भोजन करेंगे। वे विधानसभा सत्र में भी पैदल जायेंगे और गरीबों की आवाज वहां उठायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे सत्र से पहले गरीबों को इंसाफ दिलायेंगे।
लोनी विधायक ने कहा कि इस समय जिले में आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है जबकि अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। जिले में सट्टा हो रहा है तथा हरियाण की शराब बिक रही है।

पत्रकारों का मुद्दा भी उठाया विधायक ने
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा गुरूवार की आधी रात को पत्रकार शक्ति सिंह को इसलिए घर से पुलिस ने उठाया कि उन्होंने निर्भिक होकर मेरी सब्जी बेचने की खबर चलाई। इससे पहले पत्रकार अनुज चौधरी को झूठे मामले में फंसाने का प्रयास हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकार अफसरों की चमचागिरी करते हैं।

प्रमुख सचिव गृह की सराहना की
नंद किशोर गुर्जर ने इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गुरूवार की रात एक बजे मेरा फोन उठाया। उन्हें जब पत्रकार को घर से उठाने की जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल संबंधित से बात की।

विधायक के नेतृत्व में पैदल मार्च के चलते लगा जाम
विधायक नंद किशोर गुर्जर के नेतृत्व में सब्जी एवं पैठ व्यापारियों द्वारा नवयुग मार्किट से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया तो हापुड़ रोड पर लंबा जाम लग गया था।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पैठ व्यापारी एवं सब्जी व्यापारी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *