Dainik Athah

मुख्य सचिव ने कहा पैठ बाजार का मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर

  • पैठ बाजार पर विधायक नंद किशोर गुर्जर की मुहिम लाई रंग
  • टाऊन वेडिंग जोन कमेटी करेगी स्थान निर्धारित, तब तक पहले की तरह लगेंगे पैठ बाजार
  • पुलिस करें मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से बात

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को पैठ बाजार के मामले में जहां तगड़ा झटका लगा, वही लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की मुहिम कामयाब रही। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पैठ बाजार हटाने के गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के आदेश को गलत बताया। उन्होंने कहा यह पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने गाजियाबाद महानगर और लोनी समेत अन्य स्थानों पर लगने वाले पैठ बाजारों पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि इनसे जाम लगता है। इसके विरोध में भाजपा के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस के आदेशों का विरोध किया। उन्होंने जहां लोनी में खुद सब्जी बेची। इसके साथ ही उन्होंने नंगे पैर पैठ व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट मार्च किया।

रविवार को गाजियाबाद आए प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से कहा पैठ बाजार हटाने का मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पुलिस सीधे ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकती। इस मामले में नगर निगम की टाऊन वेडिंग कमेटी निर्णय लेगी और स्थान निर्धारित करेगी, तब तक पैठ बाजार यथावत लगते रहेंगे। उन्होंने कहा यदि पुलिस कुछ करना चाहती है अथवा सलाह देना चाहती है तो वह मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से बात करें।
मुख्य सचिव ने यह आदेश ऐसे समय पर दिया जब हजारों पैठ व्यापारी रोजी रोटी को लेकर आंदोलित हैं, वहीं विधायक नंद किशोर गुर्जर ने व्यापारियों के समर्थन में नंगे पैर चलने तथा भोजन छोड़ कर केवल पानी पर रहने की कसम खाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *