24 मूल किसानों व उनके परिजनों को आवंटन पत्र सौंपे गए

अथाह संवाददाता
नोएडा। नोएडा के किसानों को प्राधिकरण ने बड़ी सौगात दी है। प्राधिकरण ने किसानों को आबादी के भूखंड आवंटन पत्र वितरण करना शुरू कर दिया है। नोएडा प्राधिकर के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में किसानों को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने आबादी के भूखण्ड आंवटन पत्र वितरण किए।

लगभग 24 किसानों को यह आवंटन किया गया। शेष पात्र किसानों को भी आगे चिन्हित कर भूखण्ड प्रदान किये जाऐंगे। किसानों को आवंटन पत्र बांटने के बाद विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम तथा सभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकरियों एवं सभी विभागों डी.जी.एम. के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में नोएडा शहर में प्रगतिरत विकास कार्यों व भविष्य में आने वाले नए प्रोजक्ट्स के कार्यों की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में गांवों से आ रही सीवर की समस्या, गावं व सैक्टर में पेयजल, सडकों एवं सफाई की समस्या, विद्युत व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, उद्यान आदि के संबंध चर्चा की।