Dainik Athah

वीवीआईपी एड्रेसेज की लांचिंग में पहुंची बड़ी हस्तियां, सभी ने सराहा

  • वीवीआईपी एड्रेसेज ग्रेटर नोएडा की धूमधाम से हुई लाचिंग
  • आर्य समाज के वरिष्ठ नेता एवं संरक्षक माया प्रकाश त्यागी ने फीता काटकर की लांचिंग
  • जद यू के सलाहकार केसी त्यागी ने वीवीआईपी एड्रेसेज और सीएमडी प्रवीण त्यागी की जमकर सराहना की

अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।
वीवीआईपी ग्रुप ने अपनी नयी योजना वीवीआईपी एड्रेसेज गे्रटर नोएडा में अपने नये प्रोडेक्ट को लांच किया। इस मौके पर बड़ी हस्तियां मौजूद रही और सभी ने वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी प्रवीण त्यागी, निदेशक विभोर त्यागी एवं वैभव त्यागी को शुभकामनाएं दी।

गे्रटर नोएडा सेक्टर 12 में स्थित वीवीआईपी एड्रेसेज की नयी और उम्दा योजना का फीता काटकर वरिष्ठ आर्य समाजी नेता एवं सीएमडी प्रवीण त्यागी के पिता माया प्रकाश त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने गणतंत्रण दिवस के मौके पर राष्टÑीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर राष्टÑ गान भी गाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विशिष्ट लोग एवं चैनल पार्टनर भी मौजूद थे। इस मौके पर जनता दल यू के पूर्व सांसद एवं राष्टÑीय सलाहकार केसी त्यागी ने प्रवीण त्यागी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सैंपल फ्लैट को देखने के बाद कहा कि पूरे दिल्ली एनसीआर में इस प्रकार के फ्लैट नहीं बने हैं। उन्होंने कहा प्रवीण त्यागी हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते हैं।

इसके साथ ही कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्रवीण त्यागी को बधाई देने के साथ ही पूरी योजना को जमकर सराहा। इस मौके पर दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा भी मौजूद रहे। अन्य लोगों में संजय त्यागी, जदयू नेता सुरेंद्र त्यागी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत वीवीआईपी ग्रुप के निदेशक विभोर त्यागी एवं वैभव त्यागी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *