Dainik Athah

सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक
  • अच्छी रैंकिंग वाले उत्कृष्ठ व खराब रैंकिंग वाले कार्यों में करें बेहतर सुधार: दीपक मीणा
  • शिकायतों का शत—प्रतिशत निराकरण व सरकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचना मेरी प्राथमिकता: दीपक मीणा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।

डीएम ने की खराब रैंक लाने वाले विभागों की समीक्षा
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा खराब रैंक लाने वाले विभागों को समझाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट कराया गया। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि केपीआई में कुछ परेशानियों आ रही ?थी जो कि अब सही हो गयी हैं जिससे आगामी माह की रैंकिंग अच्छी आयेगी। वहीं कुछ अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह समय से पोर्टल अपडेट नहीं कर पाये, इसके साथ ही अन्य कारण भी सामने आएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या है तो मुझे अवगत करायें, आगामी माह में रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों का निस्तारण करने पर स्थलीय निरीक्षण व फीड़बैक किसके द्वारा दिया गया है उसकी पूर्ण जानकारी सम्पर्क सूत्र हित अपलोड़ करें

उत्तर प्रदेश दिवस-2025 समारोह की समीक्षा की

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में 24—26 जनवरी 2025 को हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में प्रात: 11:00 बजे से ”उत्तर प्रदेश दिवस—2025” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें वर्ष 2025 के ”उत्तर प्रदेश दिवस ” आयोजन की मुख्य थीम ”विकास एवं विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” है। अतएव समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रद?र्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, रोड शो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जनपद की धरोहर की प्रर्दशनियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। सभी विभाग शासनदेश के अनुपालन में आवंटित स्टाल पर आदेशित प्रदर्शनी की थीम व अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों एवं विजेता प्रतियोगिताओं को उपहार या भेंट ऐसी देनी चाहिए जो कि उनके काम आ सके।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *