अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यू ने पार्टी के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी को स्टार प्रचारक बनाया है।
जनता दल यू के राष्टÑीय महासचिव अफाक अहमद खान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पहले नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद यू के राष्टÑीय अध्यक्ष नितिश कुमार है। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, रामनाथ ठाकुर के साथ ही जनता दल यू के राजनीतिक सलाहकार, पूर्व राष्टÑीय महासचिव एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी का नाम है। बता दें कि केसी त्यागी पार्टी का बड़ा चेहरा है। बिहार के मतदाताओं के साथ ही उनकी पकड़ यूपी के मतदाताओं पर भी है।