Dainik Athah

हर व्यक्ति को हुनरमंद बनाना ही कौशल विकास मिशन का उद्देश्य: अस्मिता लाल

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन के माध्यम से जनपद के युवाओं को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उप्र कौशल विकास मिशन के कोर्स की जानकारी हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

इस कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय , विकास भवन , गाजियाबाद से जनपद के चार प्रमुख स्थान डासना देहात , भोजपुर ब्लॉक , मुरादनगर ब्लॉक एवं लोनी ब्लॉक के लिए रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन टीम द्वारा जनपद के इन चारों प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व प्रचार – प्रसार किया गया । इस रैली एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य प्रदेश एवं समाज के हर वर्ग को हुनरमंद बनाना एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने का है।

उक्त बात जिला समन्वयक , उप्र Skill development mission प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई , गाजियाबाद श्री राधा कृष्ण जी ने परिसर में कौशल विकास मिशन के जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहीं ।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भाल चन्द्र त्रिपाठी , उत्तर प्रदेश Skill development mission , गाजियाबाद के एमआईएस मैनेजर , मौ ० दानिश एवं डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त एलईडी  वैन को जिला हापुर के लिए प्रस्थान करवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *