Dainik Athah

ज्योतिष आचार्य धर्मगुरु डॉ.एच.एस.रावत एवं डॉ. राजेश ओझा ने किया इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी ऐप एस्ट्रोहेल्पमी का उद्घाटन

 
देश के विश्व विख्यात ज्योतिष आचार्य बताएंगे आपकी हर समस्या का समाधान 1 मिनट में 

नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी का ऐप लॉन्च हुआ। एस्ट्रो हेल्प मी (astrohelpme) प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी डाउनलोड कर सकता है और ज्वाइन हो सकता है। देश के विश्व विख्यात ज्योतिष आचार्य बताएंगे आपकी हर समस्या का समाधान 1 मिनट में ही। मंगलवार को इसका उद्घाटन विश्व के नंबर वन ज्योतिष आचार्य धर्मगुरु डॉ.एच.एस.रावत, आचार्य डॉ. राजेश ओझा सनातन धर्म के लिए जाने-माने चेहरे हैं और गांव रक्षा सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विश्व के युवा मोटिवेशन और ज्योतिष आचार्य मानवेंद्र रावत, इंटरनेशनल ज्योतिष आचार्य रेमेडी स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रणव कुमार शास्त्री और धर्मगुरु ज्योतिष आचार्य, डॉ. अलका शर्मा, डॉ. अनिल मित्र, डॉ. शेफाली, आचार्य डीके जैन, आचार्य राजेश शर्मा, प्रवीण सोनी, डॉ. ललित जोशी, दीप्ति सलवान, एस्ट्रो सोमिका सिंह, पंडित बृजभूषण शर्मा, आचार्य कश्यप, आचार्य मनोज वर्मा, आचार्य मनोज शर्मा, आचार्य भारत भूषण, आचार्य रविंद्र भारद्वाज, आचार्य अनीता कपूर, आचार्य शिवकुमार पांडे, आचार्य प्रभात मिश्रा, आचार्य राजीव रंजन, आचार्य प्रियंका बोरा, आचार्य नेहा सिंह, आचार्य राजीव दुबे, एस्ट्रो राम अवतार, एस्ट्रो राजन सोनी, एस्ट्रो अनीता सिंह, आचार्य परिमल गौड़, सचिन चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, मधु शर्मा, प्रीती अरोरा, देवेंद्र राजा, निहाल सिंह राठी और सैकड़ो ज्योतिष आचार्य उपस्थित रहे। आज विश्व के नंबर वन ज्योतिष आचार्य डॉ. एच.एस. रावत द्वारा इस टेस्ट तो हेल्प मी अप की शुरुआत की गई है। श्री रावत ने बताया कि astrohelpme में जुड़कर कैसे काम करना चाहिए और कैसे सटीक जानकारी आपको प्राप्त होगी एस टू हेल्प मी में जुड़ने के बाद बारीकी से एक-एक चीज बताई। एस्ट्रो हेल्प मी एप के बारे में यह आम पब्लिक जनता के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। आप इसमें ज्वाइन करके सभी ज्योतिष आचार्य से संपर्क कर सकते हैं। ऐप की लॉन्चिंग बहुत ही जबरदस्त तरीके से की गई है। इस ऐप के फाउंडर  एस्ट्रो डॉक्टर प्रणव कुमार शास्त्री ने बताया धर्म गुरुओं द्वारा इस ऐप की लांचिंग हुई है। यह विश्व का पहला एक एस्ट्रोलॉजी का ऐसा ऐप है जो ज्योतिष गुरुओं द्वारा चलाया जा रहा है और जिसमें सटीक जानकारी के लिए सटीक और विद्वान ज्योतिष आचार्य सम्मिलित है। इस ऐप में एक-एक चीज आज के समय को देखते हुए और ज्योतिष के ज्ञान को सजाते हुए बनाया है और यह गुरुओं के आशीर्वाद से ही संपन्न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *